भोपाल में बड़ा हादसा: सीवेज में सफाई करते वक्त गड्ढे में गिरे मजदूर, इंजीनियर सहित 2 की मौत - bhopal gutter line accident 2 people dies
भोपाल। नगर निगम जोन-1 की बड़ी लापरवाही सामने आई है. (Big Accident in Bhopal) जोन 1 के लाऊखेड़ी क्षेत्र में काम करने समय दो लोग 20 फीट गड्ढे में गिर गए. (Two Laborers Fell Into 20 Feet Pit While Working in Laukhedi Area) गड्ढे में गिरे मजदूरों के बारे में नगर निगम को जानकारी तक नहीं थी. घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र के लाऊखेड़ी गांव में की हैं जहां सीवेज और नगर निगम सिविल वर्क चल रहा था. नगर निगम के दो कर्मचारी सीवेज का काम करते वक्त 20 से 25 फीट गड्ढे में गिर गए. (Laborer Dies After Falling Into Sewage in Bhopal) सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दो लोगों में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी का इंजीनियर और मजदूर है जिनकी मौत हो चुकी है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गड्ढा इतना गहरा है कि मजदूरों के पास ऑक्सीजन नहीं पहुंच रही थी. मौत का कारण दम घुटना माना जा रहा है. वहीं नगर निगम के अधिकारी हादसे को लेकर एक दूसरे पर जिम्मेदारी थोप रहे हैं.
Last Updated : Dec 13, 2021, 8:30 PM IST