भुआणा उत्सव के शुभारंभ पर कलेक्टर और एसपी ने की बैलगाड़ी की सवारी - कलेक्टर एस विश्वनाथन
हरदा। जिले के मकडाई गांव में दो दिवसीय भुआणा उत्सव की शुरुआत की गई. शुभारंभ पर कलेक्टर एस विश्वनाथन और एसपी ने बैलगाड़ी की सवारी भी की. इस अवसर पर टिमरनी विधायक संजय शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष कोमल पटेल, पूर्व विधायक डॉक्टर आरके दोगने उपस्थित रहे. आयोजन में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. जिला प्रशासन ने आयोजन स्थल पर बड़े पैमाने पर तैयारियां की थी. भीड़ को देखते हुए जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.