आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन: सीहोर से सीएम हाउस तक निकाली पदयात्रा, पुलिस ने बीच में रोका - आशा ऊषा वर्कर्स
भोपाल/सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में आशा, ऊषा और आशा सहयोगिनी संघ ने जोरदार प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और ताली-थाली बजाते हुए सरकार को जगाने की कोशिश की. मंगलवार को सभी कार्यकर्ताओं ने पहले जिला स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय को घेराव किया. फिर पैदल मार्च निकालते हुए भोपाल के लिए रवाना हो गए. कार्यकर्ता अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री निवास की ओर बढ़े. हालांकि कार्यकर्ताओं को भोपाल पहुंचने से पहले ही सीहोर के पचमा में रोक लिया गया. फंदा टोल से पहले ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था.