रोड पर 'रैंप वॉक', महिलाओं ने ढोल बजाकर सरकार को जगाया, Video देखें - रोड बनाने की मांग को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन
भोपाल। राजधानी में खराब सड़कों के विरोध में महिलाओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान वह गड्ढे और पानी में रैंप वॉक करती नजर आईं. ढोल-मंजीरे बजाकर भी सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की गई. महिलाओं का आरोप है कि उनके घर जाने वाले रास्ते में कई बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिनमें बारिश का पानी भरा हुआ है. इन गड्ढों की वजह से हादसे की स्थिति बनी रहती है. कई बार शिकायत करने के बाद भी उनकी बातें नहीं सुनी गई, इसलिए वह प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. ईटीवी भारत ने मौके पर पहुंचकर सभी से बात भी की.