मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

सांसद प्रज्ञा की बल्लेबाजी: कांग्रेस ने कसा तंज- साध्वी पर तो विश्व के वैज्ञानिकों को शोध करना चाहिए - प्रज्ञा ठाकुर पर कांग्रेस ने कसा तंज

By

Published : Dec 25, 2021, 10:58 PM IST

भोपाल। भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने इस बार बल्लेबाजी में हाथ आजमाया है. (MP Pragya Thakur played cricket) प्रज्ञा ठाकुर को बल्लेबाजी करता देख कांग्रेस ने इस पर तंज कसा है. दरअसल सांसद प्रज्ञा ठाकुर भोपाल में आयोजित एक क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन में पहुंची थी. इस मौके पर साध्वी प्रज्ञा सिंह ने बल्लेबाजी की. क्रिकेट मैच उद्घाटन कार्यक्रम में साध्वी प्रज्ञा सिंह मुख्य अतिथि थीं, इस दौरान वे जोश में आ गई और हाथ में बल्ला थाम लिया. साध्वी का बल्लेबाजी करते हुए वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि, व्हीलचेयर पर ज्यादातर समय नजर आने वाली, बीमारी के कारण न्यायालय से राहत पाने वाली साध्वी जब क्रिकेट खेलते, फुटबॉल खेलते, समारोह में नृत्य करते दिखती हैं तो खुशी होती है. ऐसा लगता है कि यह कोई आठवां अजूबा है. इस चमत्कार पर तो विश्व के डॉक्टरों को शोध करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details