भोपाल: राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिखा कोरोना का डर - भोपाल
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन का असर देखने को मिला है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के डर से एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ न के बराबर दिखाई दी. हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को कोरोना नियमों का पालन कराने को लेकर पूरी तैयारियां की है. एयरपोर्ट को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया है, एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर कोरोना रिपोर्ट चेक भी की जा रही है.