दो विश्वविद्यलयों के बीच फंसे BHMS के छात्रों ने की जल्द परीक्षा करवाए जाने की मांग - इंदौर न्यूज
इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के BHMS के करीब 50 से अधिक छात्र अपनी परीक्षा जल्द आयोजित कराने की मांग को लेकर परीक्षा नियंत्रक से मिले. जिस पर विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा जल्द कार्रवाई का आश्वासन छात्रों को दिया गया. दरअसल कुछ दिन पहले DAVV से मेडिकल के छात्रों को जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय में ट्रांसफर किया था. जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय ने इन छात्रों की परीक्षा आयोजित करने से इनकार कर दिया. हालांकि DAVV ने फिर से परीक्षा आयोजित करवाए जाने का छात्रों का आश्वासन दिया है.