अनूठी विदाई: पुलिस ने निवर्तमान एसपी को ढोल नगाड़ों के साथ पालकी में किया विदा, देखें VIDEO - एसपी को ढोल नगाड़ों के साथ पालकी में किया विदा
भिंड। जिले में करीब 18 महीने के कार्यकाल के बाद भोपाल मुख्यालय तबादला होने पर भिंड पुलिस ने कप्तान मनोज कुमार सिंह (sp manoj kumar singh farewell) का अनूठा विदाई समारोह आयोजित किया. कार्यक्रम में पुलिस विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों के साथ नवागत एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान और भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस (bhind collector satish kumar) ने भी शिरकत की. इसे यादगार बनाने के लिए मेहगांव टीआई डीबीएस तोमर, देहात थाना प्रभारी रामबाबु यादव, गोहद SDOP नरेंद्र सोलंकी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने पालकी में बैठाकर एसपी मनोज कुमार सिंह को भिंड से भोपाल के लिए विदा (bhind sp unique farewell) किया. वहीं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने भी जिले के कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए चम्बल के लोगों का आभार व्यक्त किया.