बिजली कंपनियों के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन, 15 सूत्रीय मांगों को कर्मचारियों ने की कामबंद हड़ताल - बिजली कंपनियों का निजीकरण
भिंड। विद्युत कंपनियों के निजीकरण के विरोध में एक दिवसीय प्रदर्शन किया गया. 10 अगस्त को पूरे मध्य प्रदेश सहित भिंड में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कामबंद हड़ताल की. सभी ने इलेक्ट्रिसिटी अमेण्डमेंट बिल 2021 और अन्य मांगों को लेकर विरोध दर्ज कराया. इस दौरान भिंड में बिजली कर्मचारी और इंजीनियर्स ने एमपी यूनाइटेड फोरम फॉर पॉवर एम्प्लॉईज एंड इंजीनियर्स के बेनर तले एक दिन के काम का सम्पूर्ण बहिष्कार किया. अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी.