रंगदारी में दे दना दन, भीड़ ने बनाया वीडियो - छात्र विवाद
भिंड में कोतवाली थाना क्षेत्र के एमजेएस कॉलेज के सामने रंगदारी को लेकर छात्रों के बीच जमकर लात-घूंसे चले. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. घटना शुक्रवार दोपहर की है, जहां शहर के प्रतिष्ठित एमजेएस शासकीय कॉलेज के बाहर एक रेडी ठेले के पास 2 छात्रों में किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ कुछ ही देर में विवाद मारपीट में बदल गया, दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चलाएं. इस दौरान कुछ अन्य छात्र बीच- बचाव करने आए और उसके बाद का मारपीट का हिस्सा बन गए.