बिजली कटौती के खिलाफ BJYM का प्रदर्शन, अधिकारियों को दिया बांस का पंखा - protest
जबलपुर। अघोषित बिजली कटौती से जनता परेशान है, जिसे लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जबलपुर के इंदिरा मार्केट में स्थित बिजली ऑफिस के अधिकारियों को बांस का बना पंखा भेंट किया. इसके पीछे युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का कहना है कि बिजली नहीं रहती और गर्मी तेज होने की वजह से गर्मी से राहत पाने का दूसरा कोई विकल्प नहीं है. इसलिए बिजली कर्मचारियों को भी गर्मी से निजात दिलाने के लिए ये पंखा भेंट किये हैं.