BJYM के कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली, धारा-144 का किया उल्लंघन - भिंड में धारा 144 लागू
भिंड। प्रदेश भर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में प्रदर्शन किया. बीजेवाईएम के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में रैली निकाली गई. कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार बनते ही प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. इस ओर किसी का ध्यान ही नहीं गया. जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद भी रैली निकालकर आदेश का उल्लंघन किया, जिनके खिलाफ कलेक्टर छोटे सिंह ने कार्रवाई की बात कही है.