मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

कुत्तों के लिए आयोजित हुआ भंडारा, हजारों कुत्तों ने किया भोजन - dogs served

By

Published : Mar 14, 2021, 7:32 PM IST

छतरपुर। महाराजपुर तहसील के बिकौरा गांव में कुत्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया. इसके आयोजक घनश्याम पटेल ने भंडारे के माध्यम से कुत्तों को पूड़ी और हलवा खिलाया. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया. आयोजक घनश्याम पटेल ने बताया कि इंसानों की तो हर कोई ख्वाहिश पुरी करता है. लेकिन जानवर जो कुछ बोल और कह नहीं पाते उनके लिए आखिर कौन सोचेगा. मैंने बेजुबानओं के बारे में सोचा और इनको आज पूड़ी और हलवा का भंडारा खिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details