मां बगलामुखी मंदिर के भक्तमंडल ने दिया धरना, उठाई पुलिया ऊंची करने की मांग
आगर मालवा। जिले के नलखेड़ा में स्थित विश्वप्रसिद्ध तांत्रिक सिद्धपीठ मां बगलामुखी मंदिर रोड पर स्थित पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने और नाले के गहरीकरण की मांग को लेकर भक्त मंडल ने पुलिया के पास धरना दिया. मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना खत्म किया गया. लोगों का कहना है कि पुलिया ऊंची नहीं की गई तो आगे उग्र आंदोलन भी किया जाएगा. वहीं तहसीलदार संजीव सक्सेना ने बताया कि पुलिया वाकई छोटी है, समस्या को वरिष्ठ अधिकारियों के सामने रखा जाएगा और जल्द ही निराकरण किया जाएगा.