आपकी सरकार-आपके द्वार की तर्ज पर बैतूल विधायक ने शुरू की गांव-गांव चौपाल - Betul news
बैतूल। आपकी सरकार आपके द्वार की तर्ज पर बैतूल विधायक निलय डागा ने गांव-गांव चौपाल की शुरुआत की है. ग्रामीणों की समस्याओं को उनके गांव में ही सुनकर उसका हल निकालने के उद्देश्य से इस चौपाल का आयोजन ग्रामीण अंचलों में किया जाएगा. इस चौपाल में विधायक के अलावा बिजली, पंचायत, सिंचाई और अन्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. खेड़ी गांव में आज विधायक निलय डागा ने गांव-गांव चौपाल के तहत ग्रामीणों की समस्याएं सुनी.