शहीद भवन में नाटक 'बेशर्ममेव जयते' का मंचन, सामाजिक कुरीतियों पर किया वार - भोपाल नाूज
भोपाल। राजधानी के शहीद भवन में एक अनोखे नाटक का मंचन किया गया, जिसे 'सत्यमेव जयते' के बदले 'बेशर्ममेव जयते' का नाम दिया गया. इसके जरिए लोगों के सामने समाज के बदलते परिदृश्य को रखा गया. प्रेम जन्मेजय द्वारा लिखित इस नाटक में सामाजिक जीवन से जुड़े तीन अलग-अलग घटनाओं को व्यंग्य के रूप में प्रस्तुत किया गया. नाटक के निर्देशक तरुण पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नाटक में समाज में फैली कुरीतियों, अराजकताओं, व्यभिचारों, भ्रष्टाचार पर कटाक्ष किया गया है.