गड्ढे में बहा दी बीयर, करोड़ों की शराब पर चला JCB - Gwalior
सिवनी जिले में मंडला रोड़ स्थित शराब गोदाम में रखी पांच हजार पेटी अंग्रेजी शराब व बीयर को नष्ट किया गया. ग्वालियर आबकारी आयुक्त से मिले निर्देशों के तहत 20 मार्च शनिवार सुबह से यहां रखी शराब व बीयर को गोदाम से बाहर निकालकर जेसीबी की मदद से नष्ट किया गया. होली से एक सप्ताह पहले करीब 33 हजार लीटर विदेशी शराब-बीयर का नष्टीकरण करने की बड़ी कार्रवाई आबकारी विभाग द्वारा की गई है. कार्टून व पेटियों में रखी करीब 11 हजार लीटर शराब की बोतलों को जेसीबी से कुचलकर नष्ट किया गया, जबकि करीब 22 हजार लीटर बीयर को गड्ढे में बहाकर इसका नष्टीकरण किया गया है.