अमरवाड़ा के ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में नवरात्रि पर सजी देवी की मनोहर झांकियां - Manohar tableaux presented
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने देवियों के स्वरूप में मनोहर झांकी प्रस्तुत की. ब्रम्हाकुमारी बहनें बिना पलक झपकाए निरंतर कई घंटों तक बिना शरीर को हिलाए, बिना गति के मिट्टी की मूरत की तरह सजीव स्वरूप में भक्तों को आशीर्वाद देते रहे. इसी कौतूहल को देखने गांव-शहर के लोग भारी मात्रा में चैतन्य देवियों के दर्शन करने आते हैं.