जमीन के विवाद को लेकर दो परिवारों में जमकर चली लाठियां, 2 घायल - mission chowk
कटनी। जिले के मिशन चौक पर आज जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच जमकर लाठियां चली, इस मारपीट में दो लोग बुरी तरह घायल हो गए, जबकि अन्य लोगों को मामुली चोटें लगी है, बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों में जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है, ये विवाद आज इतना बढ़ गया की ससुर और जेठ अपने अपनी बहू और लड़के को बीच सड़क पिटने लगे, जिससे वो सड़क पर ही बेहोश हो गया. इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ऑटो से अस्पताल पहुंचाया, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.