मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

इटारसी के ताकू रेलवे गेट के पास नजर आया भालू, वन कर्मियों ने जंगल की तरफ भगाया - bear near taku railway gate

By

Published : Sep 25, 2020, 11:50 AM IST

होशंगाबाद। बीती रात इटारसी के ताकू रेलवे गेट के पास भालू आ जाने से गेट पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारी के होश उड़ गए. भालू को वहां देख कर्मचारी ने तुरंत कार्यालय में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद कर्मचारी ने भालू की जानकारी विभागीय अधिकारियों और इटारसी वन परिक्षेत्र के अधिकारियों को दी, जिसके बाद सुखतवा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भालू को जंगल की ओर भगाया. बता दें, कीरतगढ़, केसला और ताकू रेलवे स्टेशन और गेटों के आसपास अक्सर वन्य प्राणियों का मूवमेंट बना रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details