मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

भालू ने किया महिला पर हमला, साथियों ने बचाई जान - पन्ना

By

Published : Jun 19, 2020, 1:38 AM IST

पन्ना। दक्षिण वन मंडल पन्ना के रेपुरा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत मलघन के जंगल में एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया. वन परिक्षेत्र रेपुरा अंतर्गत मलघन गांव की रजनी बाई (25 वर्ष) दोपहर को सूखी लकड़ी लेने के लिए जंगल गई थी, तभी भालू ने अचानक हमला कर दिया, जिससे रजनी घायल हो गई. रजनी के साथ में गई और 6 महिलाओं ने भालू को पत्थर मारकर वहां से भगाया और किसी तरह अपनी जान बचाई. महिला का इलाज रेपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details