प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर बैरसिया निवासियों को मिली नई सौगात, बीसीएलएल ने चलाई बसें - सूत्र सेवा के नाम पर चार बसें चलाने की शुरुआत की
भोपाल। बीसीएलएल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर बैरसिया निवासियों के लिये सूत्र सेवा के नाम पर चार बसें चलाने की शुरुआत की. जिससे बैरसिया से भोपाल तक अप-डाउन करने वाले लगभग 2000 छात्र, छात्राओं, शिक्षक, शिक्षिकाओं को लाभ मिलेगा. बस में जीपीएस कैमरों के साथ कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध है. बस भोपाल से होते हुए ग्रामीण स्टेशनों पर रुकेगी, जिसमें ईंटखेड़ी, हार्राखेड़ा, दुपड़िया, लांबाखेड़ा होते हुए बैरसिया उसके बाद बस विदिशा के सिरोंज तहसील तक जायेगी बस को महापौर आलोक शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.