ये है MP का विकास! कपड़े की डोली में गर्भवती को लेकर पैदल तय किया 8 किमी का सफर, देखें दर्दभरी तस्वीर - मध्य प्रदेश न्यूज
बड़वानी के पानसेमल जनपद के खामगांव की तस्वीर सरकार के विकास के तमाम दावों की पोल खोलती है. दरअसल खामगांव आज भी विकास के आंसू रो रहा है. शहर के मुख्य मार्ग से गांव के बीच आज तक कोई सड़क ही नहीं बनी. ऐसे में ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग कपड़े की डोली में एक गर्भवती को लेकर पैदल चलते दिख रहे हैं. महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को 8 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ा. जिसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से महिला को पानसेमल अस्पताल पहुंचाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि बारिश में स्थिति और भी बदतर हो जाती है.