बप्पा का अनोखा भक्त, सिर पर लिखाया 'गणपति बप्पा मोरया' - सिर पर गणपति बप्पा मोरया
बुरहानपुर। शाहपुर में रहने वाले कमलेश चौधरी ने अपने सिर पर गणपति बप्पा मोरया और भगवान गणेश की की तस्वीर उखेरी हैं. दरअसल युवक ने हेयर स्टाइलिस्ट से कटिंग कराई है, जिसमें उसने अपने सिर पर बप्पा की तस्वीर बनवाई हैं, जो इन दिनों क्षेत्र में कौतूहल का विषय बना हुआ है. कमलेश चौधरी का कहना है कि वह गणपति भक्त हैं और इसीलिए उन्होंने ऐसा किया है.