पर्यावरण की समस्या को लेकर किया गया नाटक का मंचन - बैले नाटक जीवनधारा
भोपाल। राजधानी भोपाल के शहीद भवन के मंच पर रंगश्री लिटिल बैले ट्रूप ने पदम श्री स्वर्गीय गुल वर्धन की स्मृति में बैले नाटक जीवनधारा की प्रस्तुति दी गई. इस नाटक में पर्यावरण की समस्या को दर्शाया गया है, संगीत निर्देशन और कथासूत्र डॉ अंजना पूरी ने किया है.