बाल स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन, बड़ी संख्या में शामिल हुए बच्चे - mp news
आगर मालवा। शरद पूर्णिमा के अवसर पर शहर में बाल स्वयं सेवकों ने पथ संचलन किया. जो छावनी स्थित कॉटन प्रेस से शुरू होकर झंडा चौक, छावनी नाका, नाना बाजार से होकर पुरानी कृषि उपज मंडी में समाप्त हुआ. हर साल की तरह इस साल भी बाल स्वयं सेवकों ने पथ संचलन किया, जिसमें बड़ी संख्या में बाल स्वयं सेवक शामिल हुए.