400 साल पुराने 'डोल' में सवार होकर निकले बाल गोपाल, देखें मनमोहक VIDEO - एमपी न्यूज
शाजापुर। करीब 400 वर्ष पहले किला परिसर स्थित श्रीराम मंदिर (Shree ram mandir) में सागौन की लकड़ी का डोल बनवाया गया था, जिसकी कारीगरी देखते ही बनती है. आज भी डोल का आकर्षण और महत्व कम नहीं हुआ, 'डोल ग्यारस' (Dol Gyaras) पर आन-बान-शान से बाल गोपाल को लेकर नगर भ्रमण करने निकाला. बाकी 24 डोल इसके पीछे निकले. फूलों से सजे इस प्राचीन डोल में बाल गोपाल को विराजित किया और फिर नगर भ्रमण करवाया गया.