शहर के बीचों-बीच बन रही थी मजार, बजरंग दल ने किया विरोध - सतना बजरंग दल
सतना। मध्य प्रदेश सतना जिले में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लोटन अखाड़ा के पास एक विशेष समुदाय द्वारा मजार का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य के विरोध में बजरंग दल ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. देखते ही देखते प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया. बजरंग दल ने शहर के सर्किट हाउस में एकत्र होकर सड़क में चक्का जाम कर नारेबाजी की. यह नहीं सड़क पर टायर भी जलाए. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है.