स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार की मांग को लेकर धरने पर बैठी बजरंग सेना - बजरंग सेना सम्भागीय संगठन मंत्री जितेंद्र तिवारी
छतरपुर। जिले में स्थित बिजावर अस्पताल की खस्ता हालत को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की मांग को लेकर बजरंग सेना ने धरना दिया है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर अस्पताल में सुविधाएं नहीं दी गई, तो धरना जारी रहेगा. बजरंग सेना सम्भागीय संगठन मंत्री जितेंद्र तिवारी का कहना है कि कई बार प्रशासन को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. यहीं वजह है कि विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं.