मुरैना: कॉमरेड नेता बहादुर सिंह धाकड़ की मनाई गई 12वीं पुण्यतिथि - Organizing a seminar in Sambalgarh
मुरैना। प्रदेश के जाने-माने नेता कॉमरेड बहादुर सिंह धाकड़ की 12वीं पुण्यतिथि पर संबलगढ़ में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य वक्ता रामविलास गोस्वामी राज सीटू ने कहा कि गरीबों, बेरोजगार, नौजवान साथियों के लिए कॉमरेड बहादुर सिंह धाकड़ ने सरकार की गलत नीतियों को लेकर हमेशा संघर्ष करते रहे. ऐसे संघर्षशील नेता को जनता हर समय याद करती रहेगी.