Chain Snatching: मॉर्निंग वॉक कर रही महिला की चेन लेकर भागे बदमाश, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद - मॉर्निंग वॉक कर रही महिला की चेन लेकर भागे बदमाश
होशंगाबाद। इटारसी शहर के मालवीयगंज क्षेत्र में चेन स्नेचिंग (Chain Snatching) की वारदात सामने आई है. घटना सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गई. पीड़ित 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला मंजूलता शर्मा ने बतताया कि वह तक्षशिला स्कूल के पास मॉर्निंग वॉक कर रही थी. तभी बाइक सवार बदमाश आए और गले से सोने की एक चेन झपटकर फरार हो गए. महिला ने मदद के लिए आवाज लगाई, मोहल्ले के लोग दौड़कर आए. लेकिन उससे पहले ही बाइक सवार बदमाश भाग निकले. घटना के बाद पुलिस ने शहर के कई जगहों पर नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.