कोरोना का संहार करने निकले बाबा, 300 किमी का सफर तय कर पहुंचे महाकालेश्वर - corona crisis
उज्जैन। कोरोना महामारी के खात्मे के लिए जिसे जो बन पड़ रहा है, वो उस कार्य को कर रहा है, जैसे महाकाल मंदिर में 11 दिवस का महामृत्युंजय अनुष्ठान हुआ. जिसके बाद उज्जैन के श्मशान में एक तांत्रिक ने मिर्ची अनुष्ठान किया. वहीं, कई लोगों ने अपने-अपने तरीके से पूजा पाठ किए. अब बुधनी जिले के रहने वाले दंडवत बाबा करीब 250 किमी की दंडवत यात्रा कर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर कोरोना महामारी से निजात दिलाने की मनोकामना लेकर पंहुचे हैं. बुधनी से करीब 250 किमी के सफर पर दंडवत यात्रा करते हुए 6 अप्रैल को निकले दंडवत बाबा आज एक मई को उज्जैन पहुंचे हैं.
Last Updated : May 1, 2021, 3:47 PM IST