उज्जैन: अगहन माह में निकली बाबा महाकाल की शाही सवारी - बाबा महाकाल
उज्जैन। श्रावण भादो माह, दशहरा पर्व और दीपावाली के बाद कार्तिक अगहन के आखिरी सोमवार विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल का नगर भ्रमण हुआ. हर बार की तहर इस साल भी मंदिर प्रांगण में बाबा का पूजन-अभिषेक किया गया. इसके बाद आरती कर ठीक 4 बजे मंदिर प्रांगण से बाबा को नगर भ्रमण के किए ठाठ बाट के साथ निकाला गया.