धूमधाम से निकाली बाबा भोलेनाथ की बारात, झांकियों ने मोहा मन - Baba Bholenath's procession
देवास। महाशिवरात्रि पर हर साल की तरह इस साल भी भगवान शिव की बारात निकाली गई. जिसमें बीजेपी विधायक गायत्री राजे पवार भी शामिल हुईं. सयाजी द्वार से निकाली गई शिव जी की बारात शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों से होते हुए फिर से सयाजी द्वार पर खत्म हुई.सबसे पहले भगवान शिव की महाआरती पूरे विधि-विधान से की गई, उसके बाद बैंड-बाजे की धुन और ताल पर भगवान शिव की बारात निकाली गई. जिसमें नंदी पर सवार बाबा भोलेनाथ की भव्य झांकी, अयोध्या का मंदिर निर्माण और श्री राम और साथ ही पीछे-पीछे मानव चलित झांकियां भी निकाली गईं.