विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर शिविर लगाकर लोगों को किया गया जागरुक - शिविर
धार। 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस विश्व भर में मनाया गया, इसी कड़ी में धार जिला भोज अस्पताल में शिविर का आयोजन किया गया, शिविर के माध्यम से लोगों में लगातार बढ़ रहे मानसिक बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई, वहीं लोगों को यह भी बताया गया कि किस तरीके से मानसिक बीमारियां उनको अपनी जद में ले रही हैं, इसके साथ ही मानसिक बीमारी होने के बाद उनका उपचार किस तरीके से किया जाए, इस बारे में भी शिविर के माध्यम से मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जानकारी दी.