राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली - समर्पण निधि अभियान
शिवपुरी। जिले के पोहरी में रविवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान के तहत विश्व हिंदू परिषद द्वारा नगर में जागरूकता रैली निकाली गई. शोभायात्रा की शुरुआत पोहरी में सोनीपुरा वाले हनुमान मंदिर से की गई. रैली के दौरान डीजे पर भजनों की धुन पर शोभायात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं ने जमकर जय श्रीराम के उद्घोष लगाए, विश्व हिन्दू परिषद के बैनर तले निकली गई रैली नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए श्री मुरली मनोहर मन्दिर पर पहुंचकर संपन्न हुई, इस दौरान हर घर से श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग निधि देने की अपील की गई.