कलेक्टर और एसपी ने साइकिल पर निकाली जागरुकता रैली, लॉकडाउन का पालन करने की अपील की
हरदा जिले में लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उनके मनोरंजन के लिए भी कई उपाय किए हैं. देर शाम पुलिस और जिला प्रशासन ने साइकिल से एक जागरूकता रैली निकाली जिसमें कलेक्टर अनुराग वर्मा जिला पंचायत सीईओ दिलीप यादव एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने साइकिल चलाई. शहर के प्रमुख मार्गों से जागरुकता रैली निकालते हुए लोगों को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अपने घरों में और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की गई. इस दौरान साईकिल रैली पर नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया.