राष्ट्रीय बालिका दिवस पर निकाली गई जागरूक रैली - महिला बाल विकास विभाग
जिले के सांची में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला बाल विकास विभाग परियोजना सांची कार्यालय से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता रैली निकाली गई. जो नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई जनपद सभाकक्ष पहुंची. यहां पर बेटियों का सम्मान किया गया एवं उनकी पूजा की गई. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्क्रीन पर दिखाया गया. इस मौके पर बच्चियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इसके साथ ही रंगोली भी बनाई. वहीं विजेताओं को पुरस्कार भी बांटे गए.