मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय में दी गई मनमोहक प्रस्तुतियां, देखें वीडियो - Director anil ranjan
भोपाल। मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय में मनो-शारीरिक रंगमंच शैली पर आधारित 'स्वप्न दु:स्वप्न' और 'नन्हे-कंधे नन्हे-पैर' का प्रदर्शन निर्देशक अनिल रंजन के निर्देशन में हुआ. पहले नाटक का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में चेतना जगाना था. वहीं दूसरी प्रस्तुति कवि श्रीराम वर्मा की कविताओं के कोलाज से प्रसिद्ध चित्रकार अशोक भौमिक द्वारा रचित नाटक 'नन्हे-कंधे नन्हे-पैर' में आज के परिवेश और समाज के प्रति कवि का दृष्टिकोण दिखाया गया है.
Last Updated : Nov 15, 2019, 8:27 AM IST