अटल भू-जल योजनाः भू-जल के स्तर को ऊपर उठाना है लक्ष्य - नौगांव जनपद पंचायत न्यूज
छतरपुर। जिले के नौगांव जनपद अंतर्गत शासकीय बापू डिग्री कॉलेज के सभागार में अटल भू-जल योजना के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें जनपद पंचायत क्षेत्र की सभी पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक, सहायक यंत्री, उपयंत्री सहित जनपद सीईओ अंजना नागर मौजूद रही. वहीं कार्यक्रम में सेंट्रल ग्राउंड बोर्ड भोपाल से आए छतरपुर टेक्निकल प्रभारी डॉ. के परमशिवम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का लक्ष्य उन इलाकों के भू-जल के स्तर को ऊपर उठाना है, जिन इलाकों में भू-जल का स्तर काफी नीचे चला गया है. साथ ही किसानों को खेत के लिए पर्याप्त मात्रा में जल भंडार सुनिश्चित हो. जिससे किसानों की आय दोगुनी हो सके. जिसके लिए नौगांव जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी पंचायतों के सचिवों को निर्देशित किया गया कि, वह अपनी पंचायतों से निकलने वाले वर्षा जल को कहां संग्रहित कर सकते हैं. वह स्थान चिंहित करें ताकि आने वाले समय में जल को संग्रहित किया जा सके.