हड़ताल पर सहायक सचिव, सरकार पर लागाया वादाखिलाफी का आरोप - रोजगार सहायक सचिव
सिवनी जिले की जनपद पंचायत लखनादौन के ब्लॉक के 108 ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम रोजगार सहायक सचिव सरकार की वादाखिलाफी से नाराज होकर प्रदेश संगठन के आह्वान पर कलम बंद हड़ताल में चले गए हैं. सहायक सचिव लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार के समक्ष अपना पक्ष रख चुके थे. लेकिन कोई फैसला नहीं लिए जाने से नाराज सहायक सचिव अब हड़़ताल पर चले गए हैं. सचिवों की हड़ताल से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.