मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

क्यों खास हैं ASP की बनाई गणेश प्रतिमाएं, 11 सालों से घर में खुद बनाती हैं Idol Of Ganesh

By

Published : Sep 14, 2021, 4:35 PM IST

खंडवा। अपराधियों को सबक सिखाने वाले हाथ गणेश जी की मूर्ति बनाकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दे रहे हैं. जिले की एडिशनल एसपी (ASP Seema Alava) सीमा अलावा ने गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के अवसर पर ईको फ्रेंडली गणेश चतुर्थी(Eco Friendly Ganesh Chaturthi) मनाकर अनूठा संदेश दिया है. उन्होंने मिट्‌टी के गणेश की जी मूर्ति पूजा के लिए बनाई. करीब 11 साल से वे अपने हाथ से बनी गणेश जी की (Clay Ganesh Idol) मूर्ति बैठा रही हैं. जिले में पदस्थ एडिशनल एसपी सीमा अलावा ने बताया कि गणेश उत्सव पर ड्यूटी के दौरान ये देखने को मिलता था कि मूर्ति पानी मे नहीं घुलती है. लोग बढ़ी श्रद्धा के साथ 10 दिनों तक गणेश मूर्ति की पूजा करते हैं. लेकिन आखरी दिन विसर्जन के बाद मूर्ति की दुर्गति होती है. कई मूर्तियां तो 2 से 3 महीने तक नहीं घुल पातीं. तभी ये प्रण किया अब से घर पर मिट्टी से बनी हुई गणेश जी मूर्ति ही बैठाऊंगी. करीब 11 साल से वे घर पर ही गणेश जी की मूर्ति बनाती हैं और उसकी स्थापना करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details