किसान की उपज तोलने के लिए मांगे 1 हजार रुपए, सौंपा ज्ञापन - Vidisha News
विदिशा। सिरोंज के चितावर उपार्जन केंद्र समिति में एक किसान ने केंद्र प्रभारी और उसके सहयोगी द्वारा पैसे लेकर उपज तोलने का आरोप लगाया है. जिसमें किसान ने अनुविभागीय अधिकारी अंजली शाह के नाम एक आवेदन दिया है. आवेदन में घुटुआ निवासी राजकुमार शर्मा ने एसडीएम को बताया कि उसके पास उपार्जन केंद्र चितावर से तुलाई के लिए मैसेज आया था. मैसेज को देख कर वह अपनी उपज को लेकर उपार्जन केंद्र पहुंच गया. जहां पर केंद्र प्रभारी संतोष शर्मा और हम्मालों के मुकद्दम मुबीन खान ने उपज तुलाई के लिए पैसे मांगे. पैसे नहीं देने पर उसने कहा कि यदि उपज तुलवाना है तो 1 हजार रुपए देना पड़ेंगे, तभी तुलाई होगी.