कोरोना की जंग हारे ASI बहादुर सिंह, चिरायू अस्पताल में ली आखिरी सांस - गंजबासौदा एएसआई चिरायू में मौत
विदिशा। गंजबासौदा देहात थाने में पदस्थ एएसआई बहादुर सिंह कोरोना से जंग हार गए. ड्यूटी के दौरान 25 नवम्बर को वे पॉजिटिव हुए थे. जिसके बाद उन्हें भोपाल के जेके अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां हालत में सुधार नहीं हो रहा था, जिसे देखते हुए एएसआई को भोपाल के चिरायू अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. विदिशा पुलिस विभाग के कोरोना योद्धा को पुलिस विभाग द्वारा भोपाल में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ श्रद्धांजलि दी गई.