Video: खाद की बोरी में निकली राख, कृषि मंत्री ने एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश
होशंगाबाद। डोलरिया तहसील में आने वाले पतलई कला के किसानों ने वीडियो एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर साझा किया है. वीडियो में किसान कह रहे है कि एक निजी दूकान पर खाद की बोरी में राख मिल (Ashes Found in Fertilizer Sack) रही है. किसानों ने वीडियो के माध्यम से कहा कि अधिकारी ठीक से जांच करें. नकली खाद बहुत आ रही है. किसान परेशान हो रहा है, सामूहिक रूप से बोरियों में से खाद के बदले राख भी निकल रही है. कई किसानों ने 8 बोरी गेहूं में खाद को मिला भी दिया है. सोसाइटी में डीएपी तो है नहीं, इसीलिए मुश्किल से मिलने वाली डीएपी भी इस प्रकार के निकल रही है. इस मामले में कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) ने कहा कि भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस रही है, मोदी जी ने भ्रष्टाचार मुक्त करने को कहा है. डोलरिया में आज ही निर्देश देकर टीम भेज रहा हूं, यदि खाद में राख मिली होगी तो दुकानदार के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी और रासुका में उसे जेल भेजा जाएगा.