दशहरा की तैयारियां जोरों पर, रावण के पुतले को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार - ग्वालियर न्यूज
दशहरा के मौके पर रावण का पुतला दहन किया जाएगा. जिसके लिए तैयारियां जोर- शोर से शुरु हो गई हैं. शहर के छत्री मैदान पिछले 72 साल से रावण के पुतले का दहन किया जा रहा है. इस साल भी करीब 60 फुट का रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का पुतल दहन किया जाएगा. जिसके लिए कलाकार पुतलों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं.