मिट्टी के दीए खो रहे हैं अस्तित्व, चाइनीज सामानों की है भरमार - low sales of clay lamps
पन्ना। जिला में चाइनीज आइटमों की भरमार के कारण मिट्टी के दीयों की बिक्री कम हो गई है. दीए बनाने वालों का कहना है कि पहले हजारों के दीए बिक जाते थे, लेकिन अब ग्राहक ढूंढने से नहीं मिलते हैं.