गणेश विसर्जन के लिए बनाए गए कृत्रिम कुंड, कड़ी सुरक्षा के बीच भक्तों ने बप्प को किया विदा - एमपी न्यूज
टीकमगढ़। गणेश विसर्जन को लेकर टीकमगढ़ में नगर पालिका द्वारा कृत्रिम कुंडों का निर्माण करवाया गया. जिले का जो मेन तालाब है, उसमें गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन करने से रोका गया. जिससे पानी दूषित ना हो. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने विसर्जन के लिए क्रेन की व्यवस्था की थी. वहीं होमगार्ड के जवान और गोताखोर भी मौके पर मौजूद रहे.