अधिकारी और कर्मचारी नहीं आ रहे ऑफिस, लोग हो रहे परेशान - कलेक्टर ने कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई
रायसेन जिले के गैरतगंज में सरकारी ऑफिस से अधिकारियों और कर्मचारियों का मनमाना रवैया आज भी प्रशासनिक तंत्र पर भारी पड़ रहा है. ताजा मामला गैरतगंज तहसील के जल संसाधन विभाग के एसडीओ कार्यालय में देखने को मिला जहां दोपहर 12 बजे तक एक भी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला. जल संसाधन विभाग की अधिकारी प्रतिभा सिंह ने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से मना कर दिया.