युवक की हत्या की आशंका, परिजन ने किया चक्का जाम - संदिग्ध मौत
जबलपुर। जिले के माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित सूखा गांव में ग्रामीणों ने चकाजाम कर दिया. दरअसल मामला एक युवक की संदिग्ध मौत का है. देर रात सूखा गांव के रहने वाले रमलू चौधरी की लाश उसके घर के पीछे मिली. परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे और रमलू को अस्पताल लेकर पहुंचे. परिजन ने रमलू की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन सुबह तक रमलू की हत्या करने वाले पकड़े नहीं जा सके जिसके बाद परिजन ने ग्रामीणों के साथ पाटन जबलपुर रोड पर शव रखकर चकाजाम कर दिया.